What is Database in Hindi ? Database क्या है ? नमस्कार आप लोगो का स्वागत है हमारे website पर। आज मै आपको बताने जा रहा हु की What is Database in Hindi ? Database क्या है ?। तो चलिए बिना समय गवाए हम आपको बताते है की database होती क्या है। database को जानने से पहले मै आपको बताना चाहूंगा की data क्या होता है।
What is Database in Hindi ? Database क्या है ?
       

Data(डाटा) क्या होता है ?

हम लोग information के समुह को डाटा बोलते है।

Information जैसे की कोई document, text, video, audio, etc. जैसे चीजों को हम डाटा बोलते है।

Latin में डाटा को 'datum' कहते है, डाटा शब्द वहीं से बनी थी, जिसका मतलब "छोटी सी information" होती है।

Computer की दुनिया में डाटा का बहुत importance है। अगर कंप्यूटर को डाटा नहीं दी जाये तो हमारी computer काम नहीं करेगी।

अगर हम calculator पर कुछ लिखेंगे नहीं तो वो हमें कुछ calculate कर के नहीं देगा।

What is Database in Hindi ? Database क्या है ?

Database एक डाटा collect और organize करने का तरीका है। ताकि अगर हमें जरुरत पड़े तो हमें वो डाटा तुरंत मिल जाये। 

हम अक्सर अपने files को इधर-उधर रख देते है और खोजने पर वो हमें नहीं मिलता है पर अगर वही फाइल्स को अच्छे से रखेंगे तो हमें वो फाइल्स तुरंत और आसानी से मिल जाएगी। database को जो लोग बनाते है यानि की जो database developer होते है वे लोग database को ऐसा बनाते है की वो सिर्फ एक ही सॉफ्टवेयर पर चल सके कोई और दूसरे सॉफ्टवेयर पर वो नहीं चल सके। 

जैसे की आप लोगो ने देखा होगा जब हम excel sheets बनाते है तो वो excel sheets को हम word पर नहीं खोल सकते। 

आपको ये जान कर हैरानी होगी की database डाटा को किस तरह रखता है ये किसी को मालुम नहीं होता।

Database को बनाने की जरुरत क्यों पड़ी ?

हम जिस दुनिया में है उस दुनिया में सिर्फ डाटा चलता है। अगर आपने कही पढ़ा होगा को " जिस के पास जितना डाटा उसके पास उतना पावर"। 

आज बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे Facebook, Apple, Telegram, etc. इतनी बड़ी कैसे हो गयी ? ये इतनी बड़ी इसलिए हो गयी चुकी इनके पास डाटा बहुत ज्यादा है। 

आपको पता है अगर इन कम्पनी को अगर 1 महीना  का डाटा नहीं मिले, तो ये कंपनी तुरंत घाटा(Loss) में जाने लगेगी।

 इस दुनिया में लाखो डाटा बन रहा है और इसे स्टोर करने के लिए हम database का इस्तेमाल करते है। database का इस्तेमाल डाटा को जल्दी access में, ठीक से स्टोर करने में,और उसे मैनेज करने में किया जाता है।

Database कितनी तरह की होती है ?

Database बहुत तरह की होती है, जैसे की :-
  1. Centralized Database
  2. Distributed Database
  3. Personal Database
  4. End-User Database
  5. Commercial Database
  6. No-SQL Database
  7. Graphical Database
और बहुत सारे है।

Database को बनाते कैसे है ?

Database को बनाने के लिए बहुत से software आते है।  जैसे की MySQL, MariaDB, Oracle और बहुत से software है। 

अगर आप MySQL सीखना चाहते हो तो निचे comment करो मैं एक video बना दूंगा। 

और कुछ के बारे में जानना है तो भी आप कमेंट कर सकते हो।