Computer Driver Ko Kaise Download Aur Install Kare ?

Computer Driver Ko Kaise Download Aur Install Kare  - नमस्कार दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे website में। दोस्तों मैं आपको आज बताने जा रहा हु की आप कोई भी Laptop/PC के Driver को आसानी से Download कैसे कर सकते हैं।

 
Computer Driver Ko Kaise Download Aur Install Kare ?

दोस्तों हम सभी ने कभी न कभी अपना Windows को install किया है। इसमें एक चीज़ की दिक्कत आती है और वो है Driver की। Driver हमारे Laptop और OS के लिए एक जरुरी और महत्वपूर्ण चीज़ है। 

जैसे Human Driver के बिना गाड़ी नहीं चल सकती वैसे ही बिना Computer Driver के हमारी Computer नहीं चल सकती। सबसे पहले तो हम बात करेंगे की "Driver है क्या ?"

 Driver क्या होती है ?

Driver एक ऐसा प्रोग्राम को कहते है जो किसी hardware को OS से संपर्क कराने में मदद करता हैं। Driver हमारे OS को बताता है की जो Hardware है वो क्या काम करता हैं। 

जिसके मदद से OS पहचान सकता है उस hardware को और अगर कोई काम कराना होता है OS को तो वो उस Hardware को instruction दे सकता हैं। 

पुराने समय में Driver CD के रूप में आती थी। जब हमें किसी Hardware को connect करना होता था तो हमे पहले उस CD को चलाना पड़ता था। उसके बाद ही हम उस Hardware को इस्तेमाल कर सकते थे। 
 
लेकिन इस CD के Process में एक दिक्कत थी की अगर हमे किसी को PenDrive के माध्यम से किसी को कोई File देना होता था तो हमें उसको उस PenDrive का Driver भी Provide करना पड़ता था। 
 
जिससे बहुत Problem जैसे CD का Physical Damage, Corrupt होने की संभावना होती थी। अगर किसी का CD Drive होता था तो वो किसी भी Files जो PenDrive में होता था वो Access नहीं कर सकता था। 

लेकिन अब ऐसा नहीं होता। अब हरेक PenDrive में Pre-Installed Driver Available रहता है। हम जैसे ही PenDrive को Computer से जोड़ते थे वैसे ही Driver install हो जाता हैं। 

Download And Install Drivers :-

तो अगर आपको किसी भी Computer Parts का Driver चाहिए तो सबसे पहले आपको अपने Device के Model Number के बारे में पता होना चाहिए। 

अधिकार लोगो को तो ये भी नहीं मालूम की उनका Device का Model Number क्या है और ये जरुरी भी नहीं होता है की सभी लोगो को पता हो की उनके Computer में कौन कौन से Computer Parts लगे हुए है। 

बहुत से लोग Laptop इस्तेमाल करते है और हम सभी को पता है की Laptop को खोल कर कुछ समझना बहुत ही मुश्किल है चुकी जो Parts Laptop में इस्तेमाल होता हैं वो बहुत ही compress होता है और दिखने में Computer Parts से अलग होता हैं। 

तो सबसे पहले में आपको बता दू की कौन कौन से Computer/Laptop Parts के Driver की जरुरत पड़ेगी। और कौन कौन Driver होते हैं एक Computer/Laptop में। 
List Of Computer Driver

System Device Driver

System Device Driver:-

System Device Driver में USB Driver, CPU Processor Driver,etc जैसे Driver शामिल है। दोस्तों सारे Driver को install करना बहुत ही मुश्किल है। 

लेकिन जब System Device Driver की बात आती है तो हमे ये छोटी-छोटी Driver के बारे में सोचने की जरुरत नहीं होती हैं। 

लेकिन System Device Driver बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसके बिना आपका Computer कभी काम नहीं करेगा। 

Download कैसे करे ?

अब बात आती हैं की आप कोई सा भी Driver को इनस्टॉल कहाँ से कर सकते हैं। तो Driver को Download करने के लिए आपको दो तरीके मैं आपको बताने जा रहा हु। 

सबसे पहला तरीका हैं Official Website और दूसरा है Third-Party Software जैसे की Driver Pack Solution ।

तो सबसे पहले हम Official Website की बात करते हैं। जो कंपनी का आपने Laptop ख़रीदा हैं। उस कंपनी के Website पर Visit कर के आप अपने लैपटॉप का Model Number दीजिए और आपको आपका Driver का Lists मिल जाएगा। 

लेकिन जब Computer की बात आती हैं तो हम Official Website की मदद नहीं ले सकते और अगर लेंगे तो वो ज्यादा कारगर नहीं होगी। तो इसके लिए हमे Unofficial तरीके से Device Driver को इनस्टॉल करना होगा। 

Driver Pack Solution का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ये Actually Unofficial नहीं हैं लेकिन Official भी नहीं हैं। 

आप इस Software को Download करने की गलती कभी भी मत करना चुकी वो 10 GB की होती हैं। इस लिए Driver Pack Solution का एक Online Version भी आता हैं जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Driver Pack Solution आपका Computer को Scan करेगा और उसका Driver आपको खोज कर देगा। आप उसे Download कर सकते हैं। अगर आपको जानना हैं की Driver Pack Solution को इस्तेमाल कैसे करना हैं तो आपको मैं एक YouTube Video निचे Provide कर दूंगा। 


 

        Video Credit:- Technology Gyan 

आशा करता हु की आपको ये Article अच्छा लगेगा। अगर अच्छा लगे तो Share जरूर कीजिएगा।

धन्यवाद।