Free and Best Video Editing Software For Mobile Phone :- नमस्कार दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे website पर। दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रहा हु एक बेहतरीन Video Editing App है Mobile के लिए। दोस्तों मैं आपको कोई paid app के बारे में नहीं बताने जा रहा हु जैसे Kinemaster Video Editor, etc. तो चलिए दोस्तों बिना समय बर्बाद किये हम आपको बताते है की ये कौन सा app है। दोस्तों मैं आखिरी मैं आपको कुछ YouTuber का चैनल बताऊंगा जो इस app को इस्तेमाल करके video edit करते है। 

[Hindi] Free and Best Video Editing Software For Mobile Phone


 

कौन सा Best Video Editing App है ?

तो इस app का नाम 'Vita' है। Vita App को Indians के लिए डिज़ाइन किया गया है। दोस्तों ये app को Snow Company ने डिज़ाइन किया है। इस app में बहुत से फीचर है , जिसके बारे में हम बाद में बात करंगे। दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं की "इसमें क्या खास है जो इसको सब video editor से अलग बनती है ?"
 
दोस्तों इस app का लिंक मैं आपको निचे दिया हु। आप वहाँ से download कर सकते हैं। मैं आपको ये बता दू की ये app Google Play Store और App Store में available हैं।  तो आप इस app को Android और iPhone पर भी इस्तेमालकर सकते हैं। 
 
Download

इस Video Editor में क्या खास हैं ?

अगर आप देखो जितने भी अच्छे free video editor हैं उनमे सिर्फ एक ही चीज़ की दिक्कत है और वो हैं "Watermark" लेकिन Vita में ये दिक्कत नहीं है। आप Watermark को manually ऑफ कर सकते हैं। 

इसमें दूसरा फीचर हैं और वो हैं "Style", इसमें आप बहुत से चीज़ automate हैं।  जैसे की अगर आपको vlog बनाना हैं तो आपको उसके लिए editing style available हैं , अगर आपको "Room Tour" बनाना हैं तो आपको इसका भी आपको style मिल जाता हैं। और इसमें trend के हिसाब से features आता हैं। जो की अभी तक का बहुत अच्छा फीचर हैं। 
 
दोस्तों चलिए अब इसके दूसरे फीचर के बारे में बात करते हैं।

इस App में कौन-कौन से feature हैं ?

  • 1000+ Text Style

    आज-कल तो वीडियो में text न हो तो वीडियो एडिटिंग मै मज़ा नहीं आता हैं। इसको देखते हुए Vita ने 1000 text style से भी ज्यादा option दिया हुआ हैं। तो आप उसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा video को एडिट कर सकते हैं। 
  • Ready-Made Templates

    इसमें आपको बहुत से टेम्पलेट मिलेंगे जिसका आप इस्तेमाल करके आप वीडियो का इंट्रो डिज़ाइन कर सकते हो। 
  • Filter And Effects

    दोस्तों इस फीचर में कुछ खास हैं जैसे की "Anime Filter" जिसका आप यूज़ करके एक normal वीडियो को animated video में convert कर सकते हो।  और जो basic Effects और Filter मिलता है वो अलग।
  • Music & Sound Effects

    आपको इसमें Sound Effects का भी support मिलता हैं। आपको अब कोई sound effect को अलग से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।
  • Make Clones With PiP

    PiP का मतलब "Picture-in-Picture" होता हैं। आप इसका इस्तेमाल करके आप "दो car को लड़ा सकते हो" जो की बहुत अच्छा फीचर हैं।
  • Slow And Fast Motion 

    इस feature का इस्तेमाल करके आप एक normal सी video को एक प्रोफेशनल वीडियो में आसानी से convert कर सकते है।

मेरा Opinion 

दोस्तों मेरा opinion से कुछ नहीं होता। अगर आपको सही में video editing करना हैं तो आपको खुद सारा app को यूज़ करना होगा और आपका काम जो अच्छा से कर सके वही आपके लिए बेस्ट हैं। मेरा काम Vita बहुत अच्छे से कर देता हैं। 
 

Editing  कैसे करे ?

 
अगर आपको ये वीडियो अच्छा लगे तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिएगा। 

धन्यवाद।