How to create Push Notification on Your Website :- नमस्कार दोस्तों आप लोगो का स्वागत हैं हमारे website पर। दोस्तों हम सब कभी न कभी किसी वेबसाइट का notification तो allow जरूर किया होगा। लेकिन आप लोग सोच रहे होंगे की इन website की notification हम तक कैसे पहुँचती है और अगर आपका कोई website है तो आप भी अपनी नयी पोस्ट की notification कैसे किसी के मोबाइल पर भेज सकते हैं। तो चलिए दोस्तों हम आज जानेंगे की ये सब होता कैसे है और हम इसे किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दोस्तों ये notification सारी website Push Notification की मदद से भेजती हैं। तो दोस्तों सबसे पहले देखते हैं की ये Push Notification क्या है ?
 
[Hindi] How to create Push Notification on Your Website ?


Push Notification क्या होता हैं ?

दोस्तों push notification एक तरह का service जो की बहुत से website provide करती हैं। दोस्तों push notification का काम होता हैं notification को push करना और अलग-अलग devices तक पहुँचाना। Push Notification वाली सर्विस बहुत से companies प्रोवाइड करती हैं जैसा की "OneSignal","izooto","TruePush", मैं आज आपको izooto push notification का example दूंगा। तो दोस्तों चलिए हम पहले आपको बताते हैं की Push Notification का Use क्या हैं ?

Push Notification का Use क्या हैं ?

Push Notification का बहुत सारा Use है, लेकिन जो मैं use है वो है "Traffic" को बढ़ाना। मतलब की जो website push notification को use करते हैं उनका मकशद एक ही होता है और वो है " अपना ट्रैफिक हो बरक़रार रखना" | दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की push notification website की traffic को बढ़ाने में कैसे काम में आता है। तो मैं आपको बता दू की जब भी कोई website पर visit करता है तो उस आदमी से push notification permission मांगती है और अगर वो permission दे देता है तो उस आदमी को हरेक update उस website का उसके पास चला जाता हैं। 
 
चलिए दोस्तों अब हम सीखते है की Push Notification को अपने website/app पर कैसे इस्तेमाल कर सकते है। 

iZooto को कैसे setup करे ?

मैं इस section में izooto push notification के बारे में बात करूँगा।  अगर आपको कोई और push notification service का setup चाहिए तो मैं आपको बता दू की उसका setup भी same ही होता हैं। तो चलिए दोस्तों बिना समय waste किये हम इस section में आगे बढ़ते हैं।

izooto को setup करने के लिए सबसे पहले आपको उनके website पर चले जाना हैं। website का लिंक निचे दिया हुआ हैं। 
 
  • iZooto visit करने के बाद आपको log-in करना है। 


 

  • उसके बाद आपको Sign-Up कर लेना हैं। 


 

  • सारा details fill कर लेना हैं। 


 

  • "Next" पर click करना है और उसके बाद आपको "Skip" पर click कर देना है।


 

  • उसके बाद आपका dashboard open हो गया होगा। 
  • उसके बाद आपको Setting के बाद setup पर जाना हैं। 
  • step1 पर click करना है और कोड को कॉपी कर लेना हैं। 


 

  • उसके बाद आपको blogger पर आ जाना है और "Edit in HTML" पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको उस code को </head> से पहले paste कर देना हैं। 


 


आपका push notification active होने में 1-2  मिनट लगेंगे। उसके बाद आपका push notification enable हो जायेगा।


दोस्तों अगर post अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजिएगा। 
धन्यवाद।