What is DigitalOcean in Hindi?

DigitalOcean Kya Hai - नमस्कार दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे Website पर। दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रहा हु की DigitalOcean होता क्या है और इसका इस्तेमाल कहाँ और क्यों होता हैं। 

हम सभी ने DigitalOcean का Ad YouTube पर जरूर देखा होगा। और उसके बाद ही आप DigitalOcean के बारे में जानना चाहते है।

तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाए हम इस Article को शुरू करते हैं। 

 

DigitalOcean Kya Hai ? - SAARI JAANKARI

What is Digital Ocean ?

Digital Ocean एक Cloud Infrastructure Service Provide करती हैं। इसका मतलब ये हुआ की जो DigitalOcean है वो हमें Cloud Services Provide करती हैं। ये कंपनी ने अपने Cloud Service को Developer के देखकर बनाया हैं। 

हम सभी जानते हैं की Developer को ऐसी Services की जरुरत पड़ती हैं चाहे वो एक Android Developer, Web Developer या फिर वो एक Software Developer हो। अगर कोई Developer अपनी Products यानि जिस Project पर काम कर रहा है उसके लिए उसे एक Fast Computer चाहिए जिसमे की वो अपने Project को Execute कर सके। 

और एक Project के लिए एक Computer खरीदना मुमकिन नहीं है चुकी उसे हमेसा Maintain रखना पड़ेगा। और Demand के हिसाब से अगर Hardware Compatible नहीं हुआ तो और बड़ी दिक्कत हो जाती हैं। इसलिए हरेक Developer Cloud Services का इस्तेमाल करती हैं। 

ये Service On-Demand है। यानि जब जरुरत हो तब तक के लिए Rent पर ले लिया।

History Of DigitalOcean ?

दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की DigitalOcean एक नई कंपनी है तो आप गलत सोच रहे हो। DigitalOcean 2003 की कंपनी है। ये कंपनी को Ben और  Moisey Uretsky ने मिलकर बनायीं थी। 
 
वे एक ऐसा Product बनाना चाहते थे जिसमे Virtual Machine और Web Hosting एक साथ हो। और इसी के चलते DigitalOcean Developer की पसंद है। 
 

Which Type Of Services DigitalOcean Provide?

ये कंपनी बहुत से Services को Provide करते हैं।जैसे 
  • Virtual Machines/Droplets
  • Kubernetes 
  • Platform For Apps
  • Database
  • Spaces
ये सभी Products एक Developer के लिए जरुरी है। और कैसे जरुरी है वो भी मैं आपको बताऊंगा। और इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं Developer के द्वारा वो भी बताऊंगा। 
 

 Why Developer Uses Virtual Machine ?

सबसे पहले तो हम समझते हैं की Virtual Machine होता क्या है ? और उसके बाद समझेंगे की इसका इस्तेमाल एक Developer कैसे करता हैं। 

मैं Virtual Machine के Deep Concept पर नहीं जाऊंगा। सिर्फ आपको ये Idea हो जाएगा की Virtual Machine होता क्या है ?
 
और अगर आपको Deep में जानना हैं Virtual Machine के बारे में तो आपके लिए मैं एक अलग से Article लिखूंगा। 

जैसे आप एक Physical Computer/Machine इस्तेमाल करते हैं वैसे ही हम एक Virtual Machine को भी इस्तेमाल करते हैं। और उसमे Windows install करते हैं। 

Developer Virtual Machine इस्तेमाल इसलिए करते हैं चुकी वो अपने Apps/Website में कुछ भी Changes कर सके उस समय पर। 


Why Developer Uses DigitalOcean For Web Hosting ?

हम सभी कोई भी Hosting को ऐसी जगह से खरीदते हैं जहाँ पर हमे Coding करना न पड़े। पर ऐसे में Hosting Provider एक ही Hard Disk में बहुत से लोगो को थोड़ी-थोड़ी Space Provide कर देती हैं। 
 
और ऐसे में जब किसी एक के Website पर ज्यादा traffic आ जाता हैं तो सारे का Hosting Slow होने लगता हैं और बहुत बार तो HardDisk Crash भी कर जाती हैं।

पर जब हम खुद अपना Hosting को अपने से Manage करेंगे तो हम Traffic को खुद से Control कर सकते हैं और DigitalOcean हमे ऐसा करने का Access देता हैं। और इसलिए Developer DigitalOcean को पसंद करते हैं।


आशा करता हु की आपको ये Article अच्छा लगा होगा। 


धन्यवाद।