Install Linux : How To Install Linux Mint in PC :- आप सभी ने Linux के बारे में सुना ही होगा या Hackers के द्वारा इसका ज़िक्र जरूर हुआ होगा। लेकिन क्या आपको पता हैं की एक Normal User भी Linux को इस्तेमाल कर सकता हैं। तो दोस्तों मैं आज आपको (Install) Linux के बारे में बताने जा रहा हूँ।
लोग Linux के नाम से डरते हैं और सोचते हैं की ये एक Hacking Software हैं। और उन्हें लगता हैं की वो एक Illegal Software को इस्तेमाल कर रहे हैं। तो दोस्तों उन लोगो को मैं बताना चाहता हु की Linux चलना कोई Illegal काम नहीं हैं। और इसका इस्तेमाल अब हरेक चीज़ में होता हैं। और बहुतो को तो ये भी लगता हैं की Linux को इस्तेमाल करना मुश्किल है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं।
अगर आपको पता नहीं तो मैं आपको बता दू की Linux का इस्तेमाल सभी Electronics के सामान में होता हैं। जैसे की TV, Mobile, Laptop, Smart Bulb, etc. सभी जगह इसका इस्तेमाल होता हैं।तो इसमें आप लोगो को मैं Linux को Install करने से ले कर - इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए सब कुछ बताने जा रहा हु।तो Article के Last तक पढियेगा। ताकि आपकी सारी Misconception दूर हो जाए।
0 Comments
Post a Comment
अगर आपको इस Article में कुछ समस्या आ रही है तो आप Comment में जरूर बताए |